हमीरपुर, दिसम्बर 3 -- राठ, संवाददाता। स्वामी ब्रह्मानंद के 131वें जन्मोत्सव पर मंगलवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। पहले दिन 23 कुश्ती हुई। दंगल का शुभारंभ प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ.अजय पाल सिंह एवं प्राचार्य प्रो.सुरेंद्र सिंह ने स्वामी ब्रह्मानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। दंगल की पहली कुश्ती में यूनुस बरेली ने हमीरपुर के गुज्जर सिंह को पटकनी दी, अर्पित राठ और समीर अलीगढ़ के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी, कमलजीत आगरा ने बांदा के नीरज पाल को चित कर दिया। आकाश मसगांव ने हरियाणा के अनिल को हराकर कुश्ती जीती। प्रीतम लींगा ने मो. शहाबुद्दीन को हराया। विजयपाल आगरा और शोएब अली लखनऊ के बीच कुश्ती बराबरी पर छुटी। अभिषेक धवल ने अकरम अली को हराकर जीत हासिल की। महेंद्र गुढ़ा ने चित्रकूट के विकास को हराकर कुश्...