रुद्रपुर, जून 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में मंगलवार रात किराये के मकान में रह रहे बरेली निवासी एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम भौआ नगला जिली बरेली यूपी निवासी 23 वर्षीय अंशुमन गंगवार पुत्र वीरेन्द्र पाल सिडकुल की एक कंपनी में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था। वहीं ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान में अपने साथी हाफिजगंज बरेली निवासी राहुल कुमार के साथ रहता था। अंशुमन के चचेरा भाई चेतन ने बताया कि काफी समय से अंशुमन की तबीयत खराब चल रही थी। बुधवार रात राहुल ने कॉल कर अंशुमन की अचानक ज्यादा तबीयत खराब होने की सूचना दी। इसके बाद अंशुमन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन...