बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक बुर्का पहनी मुस्लिम महिला के हिजाब-नकाब से कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने के मामले पर बरेली से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री को नसीहत दी है कि वे भविष्य में इस तरह के आचरण से बचें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की तौहीन और हिजाब से छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को जारी बयान में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि किसी भी महिला की धार्मिक पहचान के साथ छेड़छाड़ करना न केवल उसका अपमान है, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि हिजाब पहने महिला की आस्था, पहचान और उसका व्यक्तिगत अधिकार है, जिसे छूने या हटा...