बदायूं, अप्रैल 19 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का मामला बरेली में पिछले दिनों पकड़ा गया और कार्रवाई गई। जिसके बाद बदायूं में भी आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया का तमगा दिखाकर पूरी तरह ऑफलाइन सत्यापन चल रहा है। जिसकी पूरी कमान जिला कार्यक्रम विभाग के हाथ में है और सिर्फ दो सीडीपीओ सत्यापन में वसूली के दम पर खेल कर रहे हैं, जबकि किसी भी भर्ती प्रक्रिया में मजिस्ट्रेट अफसर और टीओ संग अन्य अधिकारियों का होना जरूरी होता है। शिकायककर्ताओं ने आरोप लगाया कि वसूली को लेकर बड़ा खेल चल रहा है और खुद ही विभागीय अधिकारी निर्णय ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...