कानपुर, दिसम्बर 18 -- बीते चार-पांच दिनों से यूपी के कई जिलेां में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। कोहरे के चलते सड़क पर दिखना बंद हो गया है। इसको देखते हुए कुछ जिलों में स्कूलों का समय बद दिया गया है, जबकि दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बरेली और कानपुर में डीएम ने 20 दिसंबर की छुट्टी की घोषणा कर दी है। बरेली में आठ तो कानपुर में 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा लखनऊ, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। शहरों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा से बच्चों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।कानपुर डीएम ने बच्चों के सामने की दो दिन की छुट्टी की घोषणा गुरुवार को कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने 19 और 20 दिसंबर तक स्कूलों मे...