वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 5 -- बरेली बवाल में वांछित चल रहे उपद्रवियों पर पुलिस ने इनाम घोषित करने और गैर जमानती वारंट जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्दी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस इनकी कुर्की की कार्रवाई भी शुरू करेगी। 26 सितंबर को जुमा के नमाज के बा्द हुए बवाल को लेकर उपद्रवियों पर विभिन्न धाराओं में पुलिस की ओर से दस मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पांच मुकदमे कोतवाली, दो बारादरी और एक-एक कैंट, प्रेमनगर और किला थाने में दर्ज किया गया है। इनमें 126 नामजद और 3225 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। इनमें मौलाना तौकीर और नफीस समेत 89 उपद्रवी गिरफ्तार कर 83 जेल भेजे जा चुके हैं और छह का शांतिभंग में चालान किया गया। फरार चल रहे अन्य उपद्रवियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है लेकिन वे हाथ नहीं आ रहे हैं। यह भी पढ़ें- कौन है मुनीर? बरेली बवाल भड़...