लखनऊ, अप्रैल 25 -- बीकेटी के देवरी रुखारा में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार शुक्रवार को एक साथ बैकुंठ धाम के विद्युत शवदाह गृह में हुआ। पोस्टमार्टम के बाद पिता और भाई का शव देख गरिमा रोते-रोते बेसुध हो गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला। वहीं, बहू और पोते का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता के बुलाने पर इंग्लैंड से नौकरी छोड़कर आया था जोधपुर स्थित बैंक में कार्यरत गरिमा परिवार के साथ शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद पिता विकास चंद्र हजेला (70) व भाई गौरव हजेला (42) का शव देख वह बिलख पड़ीं। परिवार के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। उन्होंने बताया कि गौरव इंजीनियरिंग करने के बाद इंग्लैंड में नौकरी कर रहा था। पिता विकास चंद्र के कई बार बुलाने पर वह आठ वर्ष पहले भार...