बदायूं, अक्टूबर 12 -- बरेली वृत के अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद्र ने शनिवार के लिए जिले की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने विशेष मरम्मत के लिए भेजे गये संबंधित रोड देखे एवं पैच मरम्मत के कार्य को देखा एवं समय से काम पूरा कराने के एक्सईएन को निर्देश दिये। प्रमुख सचिव के निर्देश पर विशेष मरम्मत के प्रस्तावों से संबंधित रोड एवं पैच मरम्मत की वास्तविकता जानने के लिए प्रत्येक जिले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रभारी के रूप में भेजे जा रहे हैं। बदायूं के लिए प्रभारी अधीक्षण अभियंता बरेली वृत प्रकाश चंद्र बनाये गये हैं। शनिवार के लिए अधीक्षण अभियंता बदायूं पहुंचे और प्रांतीय खंड एक्सईएन नरेश कुमार, निर्माण खंड एक्सईएन देवपाल सिंह के साथ सदर, बिल्सी, बिसौली, सहसवान एवं दातागंज विधानसभा में सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौ...