संतकबीरनगर, मई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एवियन इन्फ्लूएजा से बचाव एवं रोकथाम के लिए पशुपालन और वन विभाग पोल्ट्री फार्म से लेकर जंगल तक खाक छान रहे हैं। 30 नए पक्षियों का सिरम जांच के लिए भेजा गया। टीम जंगल से लेकर पोल्ट्री फार्मों तक निगरानी रख रही है। कहीं भी पक्षी मरता है तो उनका सीरम जांच के लिए इज्जतनगर बरेली भेजा जाएगा। बरेली से 30 पक्षियों की जांच रिपोर्ट आई है लेकिन इसमें कोई भी पक्षी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों की गहनतापूर्वक निगरानी का निर्देश दिया है। पशुपालन विभाग द्वारा वायरोलॉजिकल एवं सीरोलॉजिकल सर्विलान्स के लिए पक्षियों से क्लोएकल स्वैब एवं ओरोफेरेनिजयल स्वैब तथा सीरम सैम्पल का 10-10 नमूना भेजा गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं प्रभा...