बरेली, नवम्बर 13 -- तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की देविना गर्ग ने स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। आर्मी पब्लिक स्कूल, कैंट की 11वीं की छात्रा देविना ने उत्तर प्रदेश की महिला यूथ टीम की ओर से एयर राइफल स्पर्धा में 387.0 अंकों के साथ टीम को जीत दिलाई। प्रधानाचार्य डॉ. सरिता सिरोही और एनसीसी ऑफिसर नंदकिशोर माथुर ने देविना को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। पीजी फोरम का हुआ आयोजन बरेली कॉलेज के इतिहास विभाग में बुधवार को पीजी फोरम 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम में एमए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. रामेन्द्र सिंह सोलंकी ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों ने भाषण, वा...