पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी स्टेडियम में ओपन स्टेट आमंत्रण कबड्डी टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। इसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बरेली की टीम ने 49 अंक लेकर विजय हासिल की। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार दिए गए। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह और विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर, एसडीओ पूरनपुर राकेश चौहान, उप्र कबड्डी संघ के सह सचिव व कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पदमवीर सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी जसवीर सिंह रहे। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने स्वागत किया । मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने बरेली और बिजनौर के खिलाड़ियों का परिचय लेकर कबड्डी के फाइनल टूर्नामेंट की शुरुआत कराई। बरेल...