गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बरेली की हालिया घटना सरकार की गहरी साजिश है। इसमें निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। सरकार निर्दोषों पर बुलडोजर चलवा रही है। पार्टी की 16 सदस्यीय टीम आगामी 7 अक्तूबर को बरेली जाएगी। पीड़ित परिवारों से मिलकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेगी। निजी कार्यक्रम में गोरखपुर पहुंचे संजय सिंह रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। संजय सिंह ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमला बोला। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाना ताकत का नहीं, अन्याय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है, जिससे न्...