एटा, मई 10 -- बरेली एसटीएफ फील्ड इकाई और कोतवाली नगर पुलिस की ओर की गई कार्रवाई के बाद शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है। इसमें अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ में तीन शातिरों की ओर से 16 (बने-अधबने) अवैध शस्त्र मिले है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा है। एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि नगला चंदन में शस्त्र बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है। इसमें थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस एवं एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की ओर से नगला चन्दन में छापा मारा गया। मकान से सीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले निवासी ग्राम बांकनेर थाना कोतवाली कासंगज, मीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले निवासी ग्राम बांकनेर थाना कोतवाली कासगंज, मोरसिंह पुत्र नन्दराम निवासी शान्ति विहार थाना सुभाष नगर जनपद बरेली काम करते हुए मिले। पुलिस ने मौके से शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए 11 तमंचे...