बरेली, सितम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर नाथनगरी बरेली अब केवल धार्मिक, औद्योगिक और शैक्षणिक पहचान तक सीमित नहीं रहेगा। जल्द ही यह शहर शोध, विज्ञान और इनोवेशन का नया गढ़ बनने जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ऐतिहासिक साझेदारी के तहत यहां 21 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में अत्याधुनिक साइंस पार्क और रिसर्च फैसिलिटी का निर्माण शुरू हो चुका है। यह पहल बरेली ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों और युवा शोधकर्ताओं के लिए विज्ञान की नई दुनिया के द्वार खोलेगी। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने बताया कि साइंस पार्क के निर्माण और संचालन को लेकर विज्ञान परिषद के साथ अनुबंध हो चुका है। इस पार्क का उद्देश्य है छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और प्रयोगात्मक समझ को बढ़ावा देना...