लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बरेली स्थित बनखंडी नाथ मंदिर 4.52 करोड़ रुपये की लागत से संवारा जाएगा। वहां पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जयवीर सिंह ने बताया कि नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत प्रदेशभर के प्रमुख नाथ मंदिरों को आपस में जोड़ा जाना है। इससे प्रदेश में धार्मिक पर्यटन सर्किट को मजबूती मिलेगी। बनखंडी नाथ मंदिर में प्रस्तावित सुविधाओं में श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित आश्रय स्थल, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ और सुलभ पेयजल की सुविधा, मंदिर के इतिहास और महत्व को दर्शाने वाले जानकारीपूर्ण बोर्ड और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रकाश व्यवस्था आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...