बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। बरेली कालेज के मैदान पर गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन आज 469 शादियां होंगी। विकास खंड वार वर-वधु का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है। एक शादी पर शासन एक लाख रुपये खर्च कर रहा है। 60 हजार रुपये दुल्हन के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे। 25 हजार रुपये के उपहार और 15 हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च होंगे। शुक्रवार को भी 547 शादियां होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...