बरेली, जून 21 -- अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को बरेली कालेज के ग्राउंड में योगाभ्यास हुआ। प्रभारी मंत्री-जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ लोगों ने योगासन कर निरोग रहने का संदेश दिया। करीब एक घंटे तक लोगों ने खूब योगासन किए। बरेली कालेज के ग्राउंड में सुबह 5:15 बजे से ही लोग के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। छह बजे से पहले ही प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर और प्रमुख सचिव सौरभ बाबू ग्राउंड में पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री और दूसरे जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण दिखाया गया। करीब आधे घंटे लाइव प्रसारण चला। उसके बाद योगाभ्यास शुरू किया गया। ग्राउंड में एक मंच तैयार किया गया था। मंच से योग एक्सपर्ट ने लोगों को योगासन का तरीका बताया। हालांकि तेज धूप की वजह से कुछ लोगों को य...