पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी स्टेडियम में ओपन स्टेट आमंत्रण कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर प्रतिभा दिखाई। बरेली और बिजनौर के बीच शनिवार को मैच खेले जाएंगे। कबड्डी टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डॉ. योगेंद्र नाथ मिश्रा रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. योगेंद्र नाथ मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर पहले मैच का शुभारंभ कराया। दूसरे दिन पहला मैच पीलीभीत और कासगंज के बीच खेला गया, जिसमें पीलीभीत को 29 अंक मिले और कासगंज को दस अंक मिले। दूसरा मैच बिजनौर और कासगंज के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम को 18 अंक, कासगंज की टीम को 12 अंक मिले। तीसरा मैच अमरोहा और बरेली के बीच खेला गया, जिसमें अमरोहा को 24, बरेली को 42 अंक मि...