शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- तिलहर, संवाददाता। अफीम तस्करी की सूचना पर बरेली की एसओजी टीम ने सिंह कॉलोनी मोहल्ले में घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। युवक के पास से एक बैग भी बरामद हुआ है। एसओजी टीम आरोपी युवक को पकड़कर बरेली लेकर रवाना हो गई। शुक्रवार दोपहर तिलहर में अफीम तस्करी को लेकर ब्रेजा गाड़ी से कुछ लोग आए हुए थे। इनको पकड़ने के लिए एसओजी टीम बरेली कई दिनों से लगी थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी टीम ने ब्रेजा गाड़ी का लगातार पीछा किया। ब्रेजा गाड़ी सवार कुछ लोगों को एसओजी टीम की भनक लग गई, जिसके बाद वह लोग गाड़ी लेकर भाग खड़े हुए। हाईवे बाईपास के पास ब्रेजा गाड़ी छोड़कर कुछ लोग नगर के मोहल्ले में पैदल भाग खड़े हुए, जिनका पीछा करते हुए सिंह कॉलोनी मोहल्ले में एक युवक को एसओजी की टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। चर्चा है कि पकड़े गए आरोपी ...