बरेली, सितम्बर 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा देश के सभी एयर पोर्ट पर बुधवार 17 सितंबर को यात्री दिवस मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम बरेली एयरपोर्ट पर भी धूमधाम से होगा। डायरेक्टर अवधेश कुमार अग्रवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन कर कार्यक्रमों के बारे में बताया। एक पेड़ मां के नाम, प्रश्नोत्तरी, पेन्टिंग, रक्तदान शिविर, फ़्री हेल्थ चेकअप, पैसेंजर फीडबैक, एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत, फॉल्क डान्स और 10-12 वीं कक्षा के छात्रों को एयरपोर्ट में भविष्य एवं रोजगार के संबंध में अधिकारियों द्वारा आदि जानकारी जैसे कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...