पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने बरेली हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के नाम पर रखे जाने और बरेली से अमृतसर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की। मनजीत सिंह ने बताया कि उप्र के तराई क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक जनपदों में सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं, जिनकी धार्मिक आस्था का केंद्र पंजाब के श्री दरबार साहिब, अमृतसर में है। उन्होंने कहा कि तराई क्षेत्र के सिख समाज के लोगों के पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते पंजाब प्रांत के कई जनपदों से जुड़े हुए हैं। कहा कि बरेली एयरपोर्ट से श्री अमृतसर साहिब के लिए कोई सीधी हवाई सेवा नहीं है, जिससे तराई क्षेत्र के सिख समाज को...