मुरादाबाद, जून 20 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुरादाबाद रेल मंडल के हापुड़, बरेली समेत छह स्टेशनों पर योग कार्यक्रम होंगे। स्टेशनों पर रेल अधिकारी व कर्मचारी योगासन करेंगे। जबकि मुरादाबाद में रेलवे स्टेडियम में मंडलीय अधिकारी योग के जरिए खुद को सेहत संवारेंगे। स्टेशनों पर योग को लेकर स्क्रीन पर प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। देशभर में मनाए जाने वाले योग दिवस पर रेल प्रशासन स्तर पर भी विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयेाजन की तैयारी है। रेल प्रशासन ने 21 जून को मंडल के छह स्टेशनों को योग कार्यक्रम के लिए चुना गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार शनिवार को मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली, हापुड़, शाहजहांपुर, चंदौसी, नजीबाबाद व चंदौसी स्टेशनों पर योग के कार्यक्रम आयेाजित किए जाएंगे। मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम में योगा डे कार्यक्रम किया जाएगा...