मैनपुरी, दिसम्बर 26 -- मैनपुरी। प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को मैनपुरी में कहा कि बरेली में धार्मिक भावनाओं पर हमला करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। अलीगढ़ में प्रोफेसर पर हमला करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। मैनपुरी में फरियादियों से संवाद करने के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दे रखे हैं कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने कुलदीप सेंगर की जमानत के सवाल पर कहा कि यह मसला न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है। मीडिया इस मसले पर खबर बनाने का काम न करे। सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई है। कोर्ट इस मामले में फैसला करेग...