रामगढ़, जुलाई 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । चट्टी बाजार मारवाड़ी धर्मशाला स्थित बरेलिया नर्सिंग होम में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और चिकित्सक की ओर से सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गई। शिविर की अध्यक्षता ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने की। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम के चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल बरेलिया ने बारी-बारी से सभी मरीजों का इलाज किया। उन्होंने कहा कि आनेवाले महीनों में प्रत्येक सप्ताह नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा। मौके पर बिंदिया देवी, गुड़िया देवी, दिव्या कुमारी, वैजयंती देवी, राधिका देवी, सुमन देवी, ममता देवी, उर्मिला देवी, मंजू देवी, शोभा देवी, आरती देवी, सहित दर्जनों महिलाओं ने निशुल्क शिविर का लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान...