कटिहार, अक्टूबर 18 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित गांधी ग्राम बरेटा काली मंदिर लोगों के लिए असीम आस्था का केंद्र बना हुआ है। लोगों का मान्यता है कि यहां जो भी सच्चे मन से मुरादे मांगते हैं माता उनकी मुरादें अवश्य पूरी करती हैं। इसलिए इस काली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दूर- दूर से श्रद्धालु आते हैं। मुख्य रूप से काली पूजा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से यहां भव्य पूजा-अर्चना व मेले का आयोजन किया जाता है।मन्नतें पूरी होने पर कोई श्रद्धालु काली मां की प्रतिमा निर्माण कराते हैं तो कोई माता को सोने व चांदी की बिंदी सहित अन्य चढ़ावा चढ़ाते हैं।यह मंदिर वर्षों पूर्व फूस की झोपड़ी में थी।बाद में माता के प्रति ग्रामीणों का आस्था एवं सहयोग के कारण भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया।काली पूजा में मंदिर का आकर्षक सजावट एव...