छपरा, अप्रैल 19 -- छपरा, हमारे संवाददाता । मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा में 20 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। मरीजों के सेल्फ केयर के बारे में जानकारी दी गयी। ग्राम पंचायत प्लानिंग एंड फैसलिटेशन फोरम का गठन किया गया। अध्यक्षता पंचायत के मुखिया राजेश पांडेय ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत स्तर पर जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सतत विकास लक्ष्यों को लागू करना था। बैठक में सतत विकास के 17 लक्ष्यों व उनसे जुड़ी 9 प्रमुख थीमों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से "स्वस्थ पंचायत" विषय पर केंद्रित परिचर्चा में पंचायत को एक स्वस्थ, सशक्त व रोग मुक्त समुदाय के रूप में विकसित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। फाइलेरिया से मुक्ति को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।क दलित बस्ती में विकास श...