वाराणसी, नवम्बर 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आठ नवंबर को सुबह बनारस स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। बुधवार को बरेका खेल मैदान में बने तीन हेलीपैडों में से एक पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीकॉप्टर से उतरे सैन्यकर्मियों ने आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया और सिनेमाहाल भवन की छत पर दिशासूचक यंत्र स्थापित किया। इस दौरान सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधों की भी जांच की गई। हेलीपैड के पास एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैयार रहीं ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत रिस्पॉन्स दिया जा सके।...