वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी, हिटी। बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने सोमवार को कर्मशाला, केंद्रीय अस्पताल तथा कर्मचारी कैंटीन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था परखीं। शॉप फ्लोर का भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन कार्यों, लोको उत्पादन की प्रगति, कार्यस्थल की संरक्षा, स्वच्छता और कार्यकुशलता की स्थिति देखी। अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए लोको उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। साथ ही गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर जोर दिया। जीएम ने कर्मचारी कैंटीन के निरीक्षण में स्वयं भुगतान कर सहयोगी कर्मचारियों को चाय पिलाई और उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा बैठने की सुविधाओं का जायजा लिया। बरेका केंद्रीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता परखी। बच्चा वार्ड, महिला वार्ड और पुरुष वार्ड में मरीजों...