वाराणसी, जून 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भुसावल स्थित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में 3 से 6 जून तक हुए अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव में बरेका के नाट्य दल ने हास्य नाटक 'निर्माता बाप का सशक्त मंचन किया। इसमें सुधाकर मणि को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया। मंगलवार को दल ने महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह से शिष्टाचार भेंट की। जीएम ने कहा कि कलाकार संस्थान की बहुआयामी प्रतिभा की परिचायक हैं। प्रबंधक सुशील त्रिपाठी और मुकेश दुबे के निर्देशन में हुए मंचन में कलाकार आलोक सिंह, बहादुर प्रताप, नीरज कुमार, सौम्या गुप्ता, सारिका स्वरूप, अपूर्वा, अनन्या सिकंदर, अशोक कुमार राकेश, नंदलाल निषाद, अभिषेक सिंह, राकेश वास्तव, अविनाश सिंह, मृत्युंजय कुमार आदि ने सहभागिता की। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, सांस्कृतिक सचिव मुकेश करीढाल...