वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने एक बार फिर मोजाम्बिक रेलवे (सीएफएम) को 3300 हार्स पावर के दो इंजन भेजे हैं। मोजाम्बिक रेलवे ने बरेका से 10 एसी डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माण और आपूर्ति के लिए अनुबंध किया था। शेष आठ इंजनों का निर्माण चल रहा है। ये दिसम्बर तक भेजे जाएंगे। ये इंजन केप गेज (1067 मिमी) पर 100 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलने में सक्षम हैं। इंजन न केवल तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक हैं, बल्कि इसमें चालक के लिए भी रेफ्रिजरेटर, हॉट प्लेट, मोबाइल होल्डर, कैब डिज़ाइन, शौचालय आदि की सुविधाएं हैं। वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान बरेका ने 3000 हॉर्स पावर क्षमता के 6 डीजल इंजनों की आपूर्ति मोजाम्बिक की रेल कंपनी सीएफएम को की थी, जो सफलतापूर्वक चल रहे हैं। इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक...