वाराणसी, जून 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के इंजीनियरों ने सीएनसी हैवी ड्यूटी पोर्टल मिलिंग मशीन को इन हाउस रिपेयर कर लाखों की बचत की है। बीएलडब्ल्यू ने वर्ष 2015 में चेक रिपब्लिक से 27.26 करोड़ रुपये में यह मशीन खरीदी थी। क्रैंक केस की मशीनिंग के लिए यह मशीन महत्वपूर्ण है। मशीन के बी-एक्सिस हेड में ग्राउंड फॉल्ट आने से उत्पादन बाधित हो गया था। इसके समाधान के लिए कई बार निर्माता कंपनी से सम्पर्क किया गया लेकिन अपेक्षित सहायता नहीं मिल सकी। ऐसे में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में बरेका की तकनीकी टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया और मशीन को इन हाउस रिपेयर कर दिया। इस उपलब्धि से बरेका को 25 लाख रुपये की बचत भी हुई। साथ ही क्रैंक केस के उत्पादन में आई रुकावट समाप्त हो गई। महाप्रबंधक ने कहा कि यह स...