वाराणसी, अक्टूबर 4 -- वाराणसी, संवाददाता। विजयादशमी पर गुरुवार शाम बरेका का केंद्रीय खेल मैदान एक बार फिर बाल कलाकारों के मोनो एक्टिंग (मूक अभिनय या रूपक) का साक्षी बना। इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मानस की चौपाइयों पर भावपूर्ण अभिनय से राम वनगमन से रावण वध तक का प्रसंग जीवंत किया। देर शाम रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ तो बरेका परिसर जयश्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। इस दौरान आतिशबाजी से मनोरम नजारा दिखा। बरेका के जीएम नरेश पाल सिंह ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की आरती उतारी। इस दौरान करीब ढाई घंटे के मूक अभिनय के दौरान मंच पर कजरी, चैता, छप्पय और कहरवा की प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम के निदेशक और व्यास एसडी सिंह ने बताया कि मंच से गायक विजय शंकर पाठक और सानिया तृप्ति मिश्रा ने गीतों की प्रस्तुति की। वाचक के रूप...