वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बरेका के केंद्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करते हुए गुरुवार को नवनिर्मित आपदा प्रबंधन (आइसोलेशन) वार्ड का उद्घाटन किया गया। महाप्रबंधक सोमेश कुमार और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव की मौजूदगी में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक (अंतरंग) अंजना टोड ने वार्ड का लोकार्पण किया। आपदा प्रबंधन वार्ड संक्रामक रोगों का प्रसार रोकने तथा प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। इसमें 20 बेड, दो केबिन एवं एक पृथक चिकित्सक कक्ष है। इस मौके पर महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव सहित संगठन की अन्य सदस्याएं, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव...