वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। स्वच्छता अभियान के पहले दिन मंगलवार को बरेका के जीएम नरेश पाल सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उधर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील ने बरेका कर्मशाला में शपथ दिलाई। इसके बाद अधिकारियों ने स्वच्छता में सबकी भागीदारी के लिए बनाई गई सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो खिंचाकर स्वच्छता में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इसमें बरेका के अफसर सुशील कुमार श्रीवास्तव, विवेक शील, आलोक अग्रवाल, मुक्तेश मित्तल, विनोद कुमार शुक्ल, देवराज कुमार मौर्य, डॉ. देवेश कुमार, लालजी चौधरी, जनार्दन सिंह, अंकुर चन्द्रा, रामजन्म चौबे समेत बरेका कर्मचारी परिषद के सदस्यों ने भी सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...