सुल्तानपुर, अगस्त 14 -- सुलतानपुर। कादीपुर थाना क्षेत्र के बरुवारीपुर में बीते साल राहुल निषाद की हत्या के मामले में बुधवार को जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला की कोर्ट में वादी बुधिराम से वकील शेख नजर अहमद ने जिरह की। एक अगस्त 2024 को भूमि विवाद में लाठी-डंडा सरिया आदि से हुए हमले में राहुल निषाद की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने आरोपी रोशन, सुनील, सूबेदार और राजवंत के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था। मुकदमे में अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...