मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाने के बरुराज गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने तीन घरों की खिड़की की ग्रिल काटकर नकद और आभूषण समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। मामले को लेकर रत्नेश्वर प्रसाद शाही, रघुवंश प्रसाद शाही और अजीत कुमार शाही ने थाना में केस दर्ज कराया है। रत्नेश्वर प्रसाद शाही के घर से सात लाख के गहने, रघुवंश प्रसाद शाही के घर से 2 लाख 50 हजार के जेवरात और अजीत कुमार शाही के घर से 9 लाख 95 हजार के जेवरात सहित पांच हजार नकद की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...