मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। घुसते ही प्रभारी शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार को गन प्वाइंट पर लिया। उसके बाद कैशियर को बंधक बनाकर एक लाख 19 हजार आठ सौ रुपए लूट लिया। दो बाइक से पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्टल लहराते हुए चैनपुर चकवा गांव की ओर भाग गए। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और अंचल पुलिस निरीक्षक ने मामले की छानबीन की। बैंककर्मी, चौकीदार और व्यवसायियों से घटना की जानकारी ली। प्रभारी शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि 1:20 बजे पिस्टल लिए चार बदमाश अंदर घुसे। दो बदमाश हत्या की धमकी ...