मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई के सक्रिय सदस्य मो. अफरोज के विरुद्ध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल की गई है। यह चार्जशीट मामले के आईओ व डीएसपी (पश्चिमी) सुचित्रा कुमारी ने दाखिल की। उसपर बरुराज में पीएफआई के भर्ती सह प्रशिक्षण शिविर संचालन से जुड़ाव का आरोप है। अफरोज पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना के कसबा गांव का निवासी है। वह पीएफआई के फुलवारीशरीफ मॉड्यूल्स से जुड़ा रहा है। इस मामले में पुलिस अबतक अफरोज समेत पांच पर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। मो. अफरोज पर सरकार के विरुद्ध युद्ध करना, युद्ध का प्रयास करना या उकसाना एवं गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम व आपराधिक षडयंत्र रचने की धाराओं में चार्जशीट की गई है। मो. अफरोज ने बीते चार मार्च को व...