मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिटी खेत में लहलहा रही धान की फसल जैसे पकने को तैयार है, वैसे ही बरुराज में अंदर ही अंदर वोटों की खिचड़ी भी पक रही है। चुनाव प्रचार का शोर जोर पकड़ चुका है, मगर मतदाता अभी जल्दी में नहीं हैं। प्रत्याशियों को लेकर हर चौक-चौराहे पर गुणा-भाग चल रहा है। इसमें मैदान में कई कोण की चर्चा तो हो रही पर कोई मत नहीं खोल रहा है। दोपहर के करीब तीन बज रहे हैं। सूरज अपनी ताप को समेटने की तैयारी में है। मुजफ्फरपुर-मोतिहारी फोरलेन से उतरकर आगे बढ़ने पर बरुराज विधानसभा के प्रवेश द्वार(मोहम्मदपुर बलमी गांव) के पास बाजार में दुकानें सजी हैं। एक दुकान पर बैठे 70 वर्ष के गौरी शंकर चौधरी मिठाइयों का भाव पूछ रहे हैं। उनके आसपास कुछ किशोर उनसे मोल-भाव करने के गणित को सीखना-समझना चाह रहे हैं। विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भार...