मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इथेनॉल फैक्ट्री में रविवार रात करीब 12.30 बजे मोतीपुर थाने के जगदीशपुर कुशाही निवासी अंगद पासवान के पुत्र चुन्नू पासवान (30) की मौत हो गई। उसके शरीर के कई जगहों पर जख्म के निशान थे। सोमवार की अहले सुबह गांव में एंबुलेंस से शव के पहुंचते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया। परिजन और ग्रामीण शव लेकर फैक्ट्री पहुंच गए। मुख्य द्वार पर शव रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पर बरुराज पुलिस, डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी मौके पर पहुंची। पुलिस पदाधिकारियों ने फैक्ट्री के सुपरवाइजर से पूछताछ की। ठेकेदार लालबाबू पंडित ने परिजनों को चार लाख का चेक दिया। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से भी परिजन को दस हजार रुपया दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के ...