मुंगेर, सितम्बर 25 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के बरुई पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 बरुई में रिचार्ज के अभाव में 20 दिनों से ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति बंद पड़ी है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। वहीं ग्रामीण नदी का पानी पीने को मजबूर है। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना यहां दम तोड़ती नजर आ रही। अधिकारी एवं मुखिया के उदासीनता के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण हृदय बिंद, चुनचुन बिन्द, निरंजन बिन्द, पक्का बिन्द, कपिल बिन्द, घुगल बिन्द ने बताया कि हम लोग 20 दिनों से पानी के लिए परेशान है। अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की गई। लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है हम लोग नदी का पानी पीने को मजबूर हैं। इस जगह पर प्राथमिक विद्यालय गढ़ी है जहां चापा...