पिथौरागढ़, जनवरी 24 -- बेरीनाग। नगर में देर शाम हुई बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा। शुक्रवार शाम हुई बर्फबारी के बाद चौकोड़ी, झलतोला की पहाड़ियां बर्फ की चादर ओढे दिखी। बीते शाम हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला। शनिवार को चौकोड़ी पहुंचे पर्यटकों व स्थानीय लोग बर्फ की अलग-अलग आकृतियां बनाकर उससे खेलते हुए नजर आये। इस दौरान लोग बर्फ के गोले बनाकर एक-दूसरे से ऊपर फेंककर खेलते हुए नजर आये। इस दौरान लोगों ने बर्फ की तस्वीरों को अपने मोबाइल में भी सजोया। बर्फबारी से स्थानीय व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...