हजारीबाग, मई 12 -- चलकुशा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियौन रेलवे पुल में रेलवे के द्वारा कार्य किए जाने से क्षेत्र के लोगों को आवा गमन बाधित हो गई है। विदित हो कि रेलवे लाइन के विस्तार का कार्य किया जा रहा है । इसी के तहत बरियौन पुल के पास भी काम चल रहा है। वैकल्पिक रास्ता नही होने से लोग परेशान है। पुल के पास कार्य होने से चलकुशा प्रखंड के लोगों को शादी के समय में सरिया बाजार एवं प्रखंड चौबे ,खरगू पंचायत के लोगों को एक दूसरे तरफ़ आना जाना लगा रहता है। इस पुल का कार्य शुरू होने से आवा गमन पुरी तरह बाधित हो गई है। वहीं मसकेडीह गांव के बच्चों को विद्यालय जाने आने में पांच किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि इस भीषन गर्मी में पांच किलोमीटर दूरी तय कर विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...