देवघर, जुलाई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारबांधी मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय युवक बबलू कुमार राउत की मौत शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। मौत की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी को डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गई, लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बबलू कुमार राउत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। परिजनों ने बताया कि उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान ही कुछ ही मिनटों में उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ओपी प्रभारी ...