मुंगेर, नवम्बर 21 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है। पेयजल के लिए बनाया गया प्याऊ भी बंद पड़ा है। रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। प्लेटफार्म पर कचरा फेंकने डस्टबिन है, लेकिन उसमें कई दिनों से कचरा भरा है। प्लेटफार्म संख्या 2 तथा 3 पर बनाया गया प्याऊ कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण यात्रियों को पेयजल के लिए ं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चापाकल से भी गंदा पानी निकलता है। जिसके कारण यात्रियों को पानी खरीद कर पीना पड़ता हैं। रेलवे स्टेशन पर सफाई की अच्दी व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म पर जहां-तहां कूड़ा-कचरा का ढ़ेर लगा रहता है। डस्टबिन में कई दिनों से कूड़ा जमा रहने से बदबू आ रही है। गंदगी के कारण यात्री प्लेटफार्म के बने पक्की शेड में नहीं बैठ पाते हैं। यात्री महेश कुमार,...