मुंगेर, जुलाई 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि विश्व श्रावणी मेला के दौरान किऊल से लेकर भागलपुर के बीच चोर, उचक्के और बदमाश गिरोह सक्रिय है। ऐसे गिरोह न सिर्फ यात्रियों के सामान ले उड़ते हैं, बल्कि पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं। इसबार जमालपुर सुल्तानगंज रेलखंड के बरियापुर स्टेशन पर बेखौफ बदमाशों ने एक आरपीएफ महिला सिपाही को अपना निशाना बनाया, तथा गले का मंगलसूत्र और सोने की चेन की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि छिनतई की घटना 23 जुलाई की है। तथा घटना की सूचना मंगलवार को रेल थाना जमालपुर में लिखित शिकायत के तौर पर दी है। पीड़िता अंशु प्रिया आरपीएफ महिला सिपाही जमालपुर वर्कशॉप पोस्ट में कार्यरत है, तथा गया जिला की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों सुल्तानगंज स्टेशन पर अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस लौट रहे थे, तभी बरियारपुर स्टेशन पर ...