मुंगेर, मई 28 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में सात करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन कई महीने से बनकर तैयार है। लेकिन अबतक उदघाटन नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन कर चालू कर दिया जाए तो बरियारपुर के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य 22 सितम्बर 2022 को शुरू हुआ था। कार्य को 15 महीने में पूरा करना था। कार्य समय पूरा हो गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चार मंजिला है। इस अस्पताल में 30 बेड का सुविधा है। प्रसव पीड़ित महिलाओं के लिए प्रसव के लिए बेहतर सुविधा होगी। इस अस्पताल में रोगियों का इलाज के लिए कम से कम 10 डॉक्टर तथा 2 महिला डॉक्टर भी तैनात रहेगी। इसके अलावा जीएनएम ...