देवरिया, दिसम्बर 28 -- बरियारपुर(देवरिया), निज संवाददाता। नगर पंचायत बरियारपुर के चौराहे की दोनों पटरियों पर इंटरलॉकिंग सड़क और सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष किरन राजभर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन किया। विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि बरियारपुर के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। नगर को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना और नागरिकों को बेहतर जीवन देना उनकी प्राथमिकता है। नगर पंचायत अध्यक्ष किरन राजभर ने कहा कि बरियारपुर की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अध्यक्ष चुना है, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास कर रही हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में चारों ओर नाली, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। विकास योजनाओं में पंप हाउस, पार्क, हाईमास्ट ला...