मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में धावा दल अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और गैराज की सघन जांच की गई। इस दौरान तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कर बाल कल्याण समिति, मुंगेर के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उन्हें बाल गृह में रखा गया। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सदर मुंगेर, श्री बिक्रम कुमार, एनजीओ के सदस्य और पुलिस बल शामिल रहे। इस संबंधमें श्रम अधीक्षक, मुंगेर, सत्य प्रकाश ने बताया कि, यह अभियान मुंगेर जिले में सतत जारी रहेगा। पकड़े गए बाल श्रम कराने वाले नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि, बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत 20,000 से 50,000 रू...