मुजफ्फरपुर, जून 22 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के पैतरापुर गांव में रविवार को अमित राय की पत्नी अंजू देवी (26) का घर में फंदे से लटका हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए। ससुरालवाले घर छोड़कर फरार है। वैशाली जिले के पातेपुर थाने के पुरैना गांव से पहुंचे अंजू के मायके वालों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मायके वालों ने पुलिस को बताया कि 2019 में अंजू देवी की शादी पैतरापुर निवासी अमित राय के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से दहेज में एक लाख रुपए और एक बुलेट की मांग की जा रही थी। इस बीच कई बार दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ। शनिवार की रा...